MP news: प्रभु शरण में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, पशुपतिनाथ मंदिर में किए दर्शन
एमपी की मोहन सरकार में डिप्टी सीएम बनने के बाद जगदीश देवड़ा पहली बार गृह जिले मंदसौर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का भव्य स्वागत किया, वही इस दौरान देवड़ा ने परिवार के साथ मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन किया, और प्रदेश की सुख शांति और समृद्धि के लिए मंगल कामना की ।
डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार ग्रह जिला मंदसौर पहुंचे जगदीश देवड़ा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ,वहीं इस दौरान डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे ,जहा उन्होंने सहपरिवार के साथ भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए ,वही मीडिया से चर्चा करते हुए कहा उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि पीएम मोदी फिर से देश के पीएम बनेंगे और देश का डंका पूरे विश्व में बजेगा।
कुल मिलाकर देखा जाए तो डिप्टी सीएम बनने के बाद पहले बार जगदीश देवड़ा मंदसौर पहुंचे ,जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।