जीवनशैलीताजा-खबरपर्दे-के-पीछेमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP news: ठंड के साथ होगी नए साल शुरुआत, जमकर होगी बारिश
प्रदेश के अधिकांश शहर इन दोनों कोहरे की चपेट में है, लेकिन अब नए साल के साथ प्रदेशवासियों को कड़ाके की ठंड के साथ बारिश और ओलावृष्टि का भी सामना करना पड़ सकता है, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश भर में यहां असर देखने को मिल सकता है।
प्रदेश में नए साल का आगाज बारिश और ओलावृष्टि के साथ हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का ये सिलसिला 2 जनवरी जारी रहा सकता है, इससे प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ने वाला है. असल में, बारिश और ओले गिरने की वजह पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव है, जिससे 30 दिसंबर से दो जनवरी तक उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग समेत प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने कि भी संभावना जताई गई है। बहरहाल अब देखना होगा कोहरे और ठंड के कारण एमपी वालों को कब तक राहत मिल पाती है ।