जीवनशैलीताजा-खबरपर्दे-के-पीछेमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Ujjain जिले में 11 फीट के अजगर से दहशत, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के पास ग्राम बीसलखेड़ी में 11 फ़ीट का अजगर मिलने से गाँव वालों में दहशत फैला गया, जहां सुचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर विशालकाय अजगर को पकड़।
उज्जैन के पास के ग्राम बीसलखेड़ी में 11 फ़ीट का अजगर मिलने से गाँव वाले दहशत में आ गए, सुचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब एक घंटे रेस्क्यू अभियान में विशालकाय अजगर को पकड़ लिया है। बताया गया कि अजगर करीब 50 किलो से अधिक वजनी है, जिसे पकड़ने के लिए चार लोगो की टीम उज्जैन से महिदपुर के गाँव पहुंची थी। वन विभाग उज्जैन ने 11 फीट लम्बे अजगर को पकड़ा है। बता दें कि अजगर का रेस्क्यू करने में सोनू चौहान, राजेश चौहान, दिलीप शेर, संजय झा, वनरक्षक दिलीप सिंह पंवार बीसलखेड़ी गाँव पहुंचे थे