टीम इंडिया में जारी रहेगा डेब्यू का सिलसिला, अब इन खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग 11 में जगह
इन दिनों भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जहां वेस्टइंडीज टीम 2-1 से आगे चल रही है। वहीं टीम इंडिया वापसी की तलाश में है। सीरीज के अंतिम दो मुकाबला यूएसए में खेले जाएगा। जहां टीम इंडिया हार्दिक की कप्तानी में मैदान पर नजर आएंगे तो वहीं इस सीरीज के तीन मैचों के दौरान टीम इंडिया के लिए कुल तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। उन खिलाड़ियों में मुकेश कुमार, यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा का नाम शामिल है। लेकिन अब टीम इंडिया में डेब्यू सिलसिला इसी प्रकार जारी रहा सकता है। जहां तीन और खिलाड़ी अपना टी20 डेब्यू कर सकते हैं।
टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद आयरलैंड का दौरा भी करेगी। जहां वे तीन टी20 मैच खेलेंगे। इस सीरीज के लिए पूरी युवा टीम को चुना गया है। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ ये मैच खेलने मैदान में उतरेगी, इसके अलावा इस सीरीज के दौरान तीन और खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं। उन खिलाड़ियों में जितेश शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और रिंकू सिंह का नाम शामिल है
वहीं आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए उन खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिया जा सकता है, जो एशियाई खेलों के लिए चीन का दौरा करेंगे। एशियाई खेलों के लिए इन खिलाड़ियों का नाम भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। जहां टीम इंडिया रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलेगी। ऐसे में आयरलैंड सीरीज को एशियाई खेलों की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है। जितेश शर्मा और रिंकू सिंह ने तो इस साल के आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी इंप्रेस किया था। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा लंबे इंजरी ब्रेक के बाद टीम इंडिया में बुमराह के साथ वापसी कर रहे हैं
जिसके बाद अब देखना होगा कि आने वाली समय में टीम इंडिया किन-किन नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर वापसी कर सकती है, और कौन-कौन से खिलाड़ी टी20 सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं