Raksha bandhan 2023 से पहले CM Shivraj देंगे लाड़ली बहना को गिफ्ट, 27 अगस्त को करेंगे एलान
प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना को लेकर पात्र महिलाओं के बीच जाने का काम कर रहे हैं, इसी क्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को विंध्य के रीवा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां पर उन्होंने योजना की तीसरी किश्त जारी की, और अपनी बहनों से 27 अगस्त को कुछ न कुछ उपहार देने का वादा किया और टेलीविजन के जरिए जुड़ने की बात कही।
10 अगस्त को सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने मंच से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के जरिए तीसरी किस्त के 1-1 हजार रुपए जारी किए। जहां 1 करोड़ 25 लाख से अधिक महिलाओं के अकाउंट में राशि ट्रांसफर की गई। जहां पर रोड शो के जरिए सीएम शिवराज जनता से रुबरु हुए और कई विकास कार्यों की सौगात दी।
भाषण के दौरान लाइव राशि का ट्रांसफर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि राशि के चेक कर लें, साथ ही उन्होंने कहा कि जबसे वह मुख्यमंत्री बने हैं, तब से महिलाओं को हर क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान मिला है। लाड़ली बहना योजना की राशि को ट्रांसफर करने से पहले सीएम शिवराज ने रीवा में कॉलेज चौराहे से अस्पताल चौराहे तक डेढ़ किलोमीटर तक जन दर्शन रोड शो किया। यह रोड शो 2 घंटे तक चला। सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 1 करोड़ 53 लाख रुपए के 20 निर्माण कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।