एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगचुटकी-बजा-केजीवनशैलीताजा-खबरपर्दे-के-पीछेबॉलीवुडमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचलसाक्षात्कारस्वास्थ्य

Kriti Sanon ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई फ्लॉप की डबल हैट्रिक

फिल्म ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हासिल कर चुकी अभिनेत्री कृति सेनन की ताजा फिल्म ‘गणपत’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के पहले वीकएंड में ही फ्लॉप घोषित हो चुकी है। फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के बाद कृति की ये छठी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट का तमगा पाने से चूक गई। फिल्म ‘गणपत’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ के नौ साल के बाद कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को लेकर भी दोनों के फैंस खासे उत्साहित थे।

हम आपको बता दें कि अभिनेत्री कृति सेनन ने अपने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत टाइगर श्रॉफ के साथ बी फिल्म ‘हीरोपंती’ से की। सब्बीर खान के निर्देशन बनी ये फिल्म अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म ‘परुगु’ की हिंदी रीमेक थी, पहली फिल्म के हिसाब से कृति सेनन की कोशिश बहुत अच्छी रही। इस फिल्म को देखने के बाद कृति सेनन के बारे में कहा जाने लगा कि अगर उन्हें अच्छे मौके मिले तो वह खुद को साबित कर सकती हैं। 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 52.92 करोड़ रुपये रहा।

फिल्म ‘दिलवाले’ में कृति सेनन ने काजोल की छोटी बहन इशिता की भूमिका निभाई थी जिसे शाहरुख खान के भाई वीर का किरदार निभा रहे वरुण धवन से प्यार हो जाता है। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से शाहरुख खान के किरदार राज और काजोल के किरदार मीरा के इर्द-गिर्द घूमती है। अभिनय के लिहाज से देखा जाए तो फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन का अभिनय औसत दर्जे का है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 75 करोड़ रूपये और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 148 .72 करोड़ रुपये रहा।

कृति सेनन के करियर को पहला झटका लगा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ बनी उनकी फिल्म ‘राब्ता’ में लगा जहां फिल्म निर्माता दिनेश विजन ने इस फिल्म में निर्देशन में हाथ आजमाने की कोशिश की और उनकी ये कोशिश औंधे मुंह गिरी। सुशांत के करियर को पटरी से उतराने में इस फिल्म ने बड़ी भूमिका निभाई। हालांकि, कृति सेनन को इस फिल्म से दिनेश विजन में एक ऐसा दोस्त मिला, जिसने उन्हें अपनी आगे की तकरीबन सारी फिल्मों में काम दिया। इस फिल्म में भी कृति सेनन का अभिनय औसत ही रहा। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स आफिस कलेक्शन सिर्फ 25. 67 करोड़ रुपये रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button