Indore news: कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग का मिलन समारोह, मोती सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं से कही ‘दिल की बात’

कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा नगर के एक निजी गार्डन में अल्पसंख्यक समुदाय के हाजी एवं वरिष्ठ लोगों का सम्मान समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने देपालपुर में स्थानीय प्रत्याशी के मुद्दे पर अपनी बात रखी।
गार्डन से रैली के रूप में कार्यकर्ता बेंड बाजे के साथ अम्बेडकर चौराहे पहुंचे, जहां मोती सिंह पटेल एवं अन्य नेताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में मोती सिंह पटेल, इंदौर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सोहराब पटेल, महासचिव अफसर पटेल साहब, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष रमीज़ खान, एवं देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित हुए।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में मोती सिंह पटेल ने कहा कि, 70 सालों की बाहरी उम्मीदवारों की गुलामी से बाहर निकलने का समय आ गया हैं। हमें ऐसा विधायक नही चाहिए जो नगर परिषद, जनपद जिला पंचायत, पार्षदों के चुनाव में अपने ही प्रत्याशी का समर्थन करने के लिए गाँव-गाँव, गली-गली न जाये। अधिकृत प्रत्याशियों के समर्थन में रैली न करें। उन्होंने कहा कि, मैं किसानों के लिए जेल गया, कई पदयात्राएं की लेकिन कभी मैने पुतले नही जलाए। हमने कभी पार्टी के साथ गद्दारी नही की है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा नगर के एक निजी गार्डन मंर अल्पसंख्यक समुदाय के हाजी एवं वरिष्ठ लोगों का सम्मान समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने देपालपुर में स्थानीय प्रत्याशी के मुद्दे पर अपनी बात रखी।