Indore news: वैष्णव कॉलेज में आयोजित हुआ शक्ति शिविर, छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही संस्था पुण्याति वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से वैष्णव कॉलेज में शक्ति शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे। शिविर में बेटियों ने स्वंय के साथ-साथ समाज की सुरक्षा का संकल्प भी लिया।
नवरात्रि में आयोजित गरबा महोत्सव से पहले पुण्यात वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस बीच वैष्णव कॉलेज में आयोजित किए गए शक्ति शिविर में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सीखाए गए. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. माला सिंह ठाकुर समेत तमाम मातृशक्तियां मौजूद रहीं.
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. माला सिंह ठाकुर ने बताया कि, शिविर में बेटियों को विषम परिस्थितियां आने पर स्वयं की सुरक्षा किस तरह की जा सकती है, इसे लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
अरुणा नायडू और चेतना मालवीय ने इस तरह के शिविर को महिला सुरक्षा के लिए जरूरी बताया. शिविर में शामिल हुई बच्चियों ने प्रशिक्षण को लेकर खुशी जाहिर की है। कुलमिलाकर, देखा जाए तो महिलाओं और युवतियों को सशक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही संस्था पुण्याति वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से वैष्णव कॉलेज में शक्ति शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे. साथ ही स्वंय के साथ ही समाज की सुरक्षा का संकल्प भी लिया.