MP कांग्रेस में मची भगदड़, महाकौशल में फिर गिरा कांग्रेस का विकेट
महाकौशल में कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे है, अब मध्यप्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के करीबी शशांक शेखर ने बीजेपी का दामन थाम लिया।
लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस में इन दिनों भगदड़ मची हुई है, महाकौशल अंचल में बीजेपी एक के बाद एक कांग्रेस को झटके दे रही है, कल जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने बीजेपी ज्वाइन की थी, वही दूसरे दिन कांग्रेस के बड़े नेता मध्यप्रदेश पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन कर ली।
बीजेपी प्रदश अध्यक्ष वीडी शर्मा , उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शशांक शेखर को भाजपा की सदस्यता दिलाई। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के सबसे नजदीकियों में शासंख शेखर का नाम शुमार है। वे पूर्व में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जबलपुर के सचिव भी निर्वाचित हो चुके हैं। कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर तन्खा की अनुशंसा पर उन्हें महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था।