MP News: सीरियल्स के साथ-साथ सियासत में छाई AAP की चाहत पांडे, जमकर बटोरी सुर्खियां
आम आदमी पार्टी की ओर से दमोह विधानसभा सीट पर बतौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरी चाहत पांडे टीवी सीरियल्स की दुनिया का बड़ा नाम मानी जाती है, इंदौर से मुंबई तक का सफर पूरा करने वाली चाहत पांडे ने कई सारे टीवी सीरियल्स में मुख्य भूमिका भी निभाई है। चाहत पांडे ने टीवी शो पवित्र बंधन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वहीं तेनालीरामन, राधा कृष्णन, सावधान इंडिया, नागिन-2, दुर्गा-माता की छाया, अलादीन और क्राइम पेट्रोल सहित कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं। वह फिलहाल टीवी शो ‘नथ जेवर या जंजीर’ में महुआ का किरदार निभा रही हैं।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं, जहां अब मतगणना की तैयारी की जा रही है, तो वहीं इस बीच प्रत्याशियों के अलग-अलग तरह के वीडियो भी अब सामने आने लगे हैं, जिसमें दमोह से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी चाहत पांडे का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है।