MP news: पातालपानी से कालाकुंड के बीच शुरू हुई हेरिटेज ट्रेन, सैलानी ले रहे सफर का मजा
महू तहसील के अंतर्गत आने वाले पर्यटक स्थल पाताल पानी से शनिवार को सात महीने बाद रेल्वे ने दोबारा हेरिटेज ट्रेन को शुरू कर दिया है, जहां ये ट्रेन अब पातालपानी से कालाकुंड तक शुरू की है, जो कि सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार ही चलेगी,जहां शनिवार को शुरू हुई ट्रेन में सैलानियों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिली।
दरअसल पातालपानी से कालाकुंड के बीच ऊंचे पहाड, गहरी खाइयों और प्राकृतिक वादियों को लोग एक बार फिर ट्रेन की खिड़की से निहाते हुए नजर आएंगे, जहां कालाकुंड के पहाड़ों में चलने वाली हेरिटेज ट्रेन का संचालन 26 अगस्त से शुरू कि जा चुका है, जिसको लेकर सैलानियों में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है ।
दरअसल इस बार ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलेगी ,अभी शुरुआती दौर में ट्रेन का संचालन सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को होगा, जिसको लेकर लोगों ने बताया कि लम्बे समय से हम इस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, यही एक मात्र ट्रेन हैं जो महू की सुंदरता दिखाती है, साथ ही लोगों ने समस्या बताते हुए कहां की स्टेशन पर आना वाला मार्ग बहुत ज्यादा खराब है,जिससे ट्रेन तक पहुंचने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसके लिए रेल्वे को रास्ता दुरस्त करवाना चाहिये।
हम आपको बता दें कि इंदौर से पातालपानी की दूरी करीब 40 किलोमीटर है जिसे आपको अपने निजी वाहन से ही तय करना होगा , वहीं पातालपानी रेलवे स्टेशन से ट्रेन सुबह 11.05 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी, कालाकुंड से वापसी में ट्रेन दोपहर 3.34 बजे चलेगी और शाम 4.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी, हेरिटेज ट्रेन का सफर कम होने के बाद भी किराया कम नहीं किया गया, इस ट्रेन का एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया 265 रुपये और नान एसी चेयर कार का किराया 20 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगा।