एमपी-ब्रेकिंगजीवनशैलीताजा-खबरपर्दे-के-पीछेबॉलीवुडमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Cricket news: टीम इंडिया के पहले दो मैचों के सभी टिकट बिके, बोर्ड ने दी जानकारी

भारत में क्रिकेट की पॉपुलरिटी से हर कोई परिचित है। इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट फैंस भी दुनिया के हर कोने में मिल जाते हैं। जहां भी टीम इंडिया जाती है वहां भी पूरी तरह भारतीय क्रिकेट फैंस का सपोर्ट देखने को मिलता है। ऐसे में टीम इंडिया 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

हम आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का यह तीसरा आयरलैंड का दौरा है। इससे पहले दोनों बार टीम ने यहां दो-दो मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। इस बार भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों का यहां टेस्ट देखने को मिलेगा। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अब इस सीरीज के पहले दो मैचों की टिकट बिक्री से जुड़ी खास जानकारी दी है।

भारतीय टीम को यहां देखने के लिए आयरलैंड के क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक हैं। यह इससे पता चलता है कि पहले दोनों टी20 मैचों के सभी टिकट बिक चुके हैं। इससे आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड की चांदी हो गई है। क्रिकेट आयरलैंड ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। बोर्ड ने लिखा कि, भारत और आयरलैंड के बीच पहले दोनों टी20 मैचों के सभी टिकट बिक गए हैं और तीसरे मैच के टिकट तेजी से बिक रहे हैं। आपको बता दें कि इस सीरीज के तीनों मैच ‘द विलेज’ मालाहाइड क्रिकेट क्लब मैदान पर होंगे जिसकी क्षमता 11500 दर्शकों की है।

इंग्लैंड में खेले गए टी20 विश्व कप 2009 के ग्रुप मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आयरलैंड को आठ विकेट से हराने के बाद से भारत ने अब तक आयरलैंड के खिलाफ पांचों टी20 मैच जीते हैं। पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी वाली आयरलैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकान टकर ने कहा कि उन्हें भारत से मिलने वाली कड़ी चुनौती का अहसास है लेकिन उनकी टीम किसी भी टीम को हराने का दमखम रखती है। उन्होंने कहा, यहां भारत को काफी समर्थन मिलेगा लेकिन इतनी बड़ी तादाद में दर्शकों का आना आयरलैंड में क्रिकेट के लिए अच्छा है। टीम इन बड़े मैचों को लेकर काफी रोमांचित है।

उन्होंने आगे कहा कि, हमने विश्व कप में खेला है और भारत के खिलाफ पहले भी खेल चुके हैं। हमें पता है कि ऐसे बड़े दबाव वाले मैचों में कैसा लगता है। हमने इस साल काफी क्रिकेट खेली है और हम तैयार हैं। स्कॉटलैंड में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा और अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए हमने क्वालीफाई भी किया है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए यह सीरीज इसलिए खास है क्योंकि इसके जरिए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी भी 11 महीनों के बाद होने जा रही है। वह इस दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button