Cm Shivraj Singh Chauhan का डॉक्टर्स को बड़ा तोहफा, आ गई बड़ी खुशखबरी

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर प्रदेश के डॉक्टर को नई सौगात दी है, जहां सीएम हाउस में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सीएम व स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने नवनियुक्त 200 डॉक्टर्स को नियुक्ति पत्र दिए|
प्रदेश में MPPSC से चयनित हुए 200 डॉक्सर्ट और माइक्रोबायोलाजिस्ट को प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह नियुक्ति पत्र दिए हैं, जहां सीएम ने इस दौरान सभी डॉक्टर्स को अस्पताल की आत्मा बताया ,और इन सभी को भविष्य के लिए शुभकामना दी |
दरअसल सीएम हाउस में सुबह 11 बजे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां इस कार्यक्रम में 200 डॉक्टर्स इकट्ठा हुआ, चयनित डॉक्टरों में चिकित्सा अधिकारी, दंत चिकित्सा अधिकारी, विशेषज्ञ आदि शामिल हैं .वहीं कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे |