एमपी-ब्रेकिंगचुटकी-बजा-केमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Betul से BSP प्रत्याशी अशोक भलावी को आया हार्ट अटैक, मौत
मध्य प्रदेश की बैतूल संसदीय सीट से दुखद खबर सामने आई है, जहां बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी का हृदय घात के चलते निधन हो गया है। बैतूल से लगभग 15 किलोमीटर दूर सोहागपुर के रहने वाले अशोक भलावी को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद भलावी के परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, यहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद भलावी को मृत घोषित कर दिया।
बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के बाद अब बैतूल लोकसभा का चुनाव स्थगित होने के आसार जताए जा रहे हैं, जहां कलेक्टर से रिपोर्ट लेकर निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है। वहीं अब इसी के आधार पर आगामी चुनाव कार्यक्रम निर्धारित किया जा सकता है।