Indore में हिंदू नव वर्ष का उत्साह, सूर्य को अर्ध्य देकर शुरू हुआ नया साल
धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में पारंपरिक लोक नृत्य, वैदिक मंत्रोच्चार एवं शंख ध्वनि के साथ गुड़ी पड़वा नववर्ष का स्वागत सूर्यदेव को अर्घ्य देकर किया गया। संस्था सार्थक एवं हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सभी को हिंदू नव वर्ष का महत्व बताते हुए शुभकामनाएं दी हैं.
बड़ा गणपति चौराहे पर आयोजित गुड़ी पड़वा नव वर्ष कार्यक्रम में अण्णा महाराज, राधे राधे बाबा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी, बीजेपी नेता हरिनारायण यादव, दीपक टीनू जैन, सुदर्शन गुप्ता समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभी शहरवासियों को नव वर्ष और गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दी है.
आयोजक व भाजपा प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी व पूर्व पार्षद दीपक जैन “टीनू” ने बताया कि संस्था सार्थक एवं हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में बड़ा गणपति चौराहे पर हुआ नववर्ष गुड़ीपड़वा का आयोजन परंपरा और प्रतिबद्धता का पर्याय बन गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन के साथ किया गया।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष नितेश मुछाल व अंकित रावल समेत तमाम संस्था पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे.