MP News: भाजपा कार्यालय पर मना आजादी का महापर्व, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज ने किया ध्वजारोहण
पूरे देश में 77 वें स्वतंत्रता दिवस पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है ,जहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यालय पर भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम शिवराज ने ध्वजारोहण किया.पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, उसी क्रम में भोपाल स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ध्वजारोहण किया।
वही इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी , और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने विकास के नए आयामों को छुआ है, उन्होंने कहा है की 2047 तक भारत माता परम वैभव पर पहुंचेंगे, वहीं भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, यहां आज हम सब लोग संकल्प लेते हैं।
वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित ,संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश महासचिव भगवानदास सबनानी महापौर मालती राय समेत प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे|