एमपी-ब्रेकिंगचुटकी-बजा-केजीवनशैलीताजा-खबरपर्दे-के-पीछेबॉलीवुडमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचलसाक्षात्कार

Asia Cup 2023: क्या रद्द होने वाला है IND vs PAK के बीच क्रिकेट का महामुकाबला, जानिए?

एशिया कप में बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान टीम ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है. टूर्नामेंट के 16वें सीजन के पहले मैच में पाकिस्तान ने ग्रुप-ए के एक मुकाबले में नेपाल पर 238 रन से बड़ी जीत हासिल की, एशिया कप में पाकिस्तान की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी है. बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद के शतक के दम पर पाकिस्तान ने मैच में पहले खेलते हुए 342 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया, वहीं जवाब में नेपाल की टीम 104 रन बनाकर सिमट गई. लेग स्पिनर शादाब खान ने 4 विकेट झटके , लेकिन अब पाकिस्तान को ग्रुप राउंड के अपने अंतिम मैच में 2 सितंबर को टीम इंडिया से भिड़ना है.ऐसे में भारत और पाकिस्तान का मैच 2 सितंबर शनिवार को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाना है. इस दिन वहां 90 फीसदी बारिश की संभावना है. ऐसे में मैच रद्द तक हो सकता है. इसका फायदा पाकिस्तान और बाबर आजम दोनों को मिलेगा.

दरअसल Weather.com के अनुसार, कैंडी में 2 सितंबर को सिर्फ बारिश ही नहीं होगी. तेज हवाओं का भी अंदेशा है और दिनभर बादल छाए रहेंगे. ऐसे में अगर मैदान गिला हुआ, तो उसके सूखने की संभावना भी कम है. हालांकि श्रीलंका में अक्सर देखा गया है कि वहां पूरे मैदान को ढक दिया जाता है. ऐसे में बारिश रूकने पर मैच होने की संभावना बनी रहती है.

भारत और पाकिस्तान का मैच यदि रद्द हो जाता है, तो दोनों ही टीमों को एक-एक प्वाइंट दिया जाएगा. मैच के लिए कोई रिजर्व-डे नहीं रखा गया है. ऐसे में पाकिस्तान के 2 मैच में 3 अंक हो जाएंगे और टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. फिर 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेगी. नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में उतर रही है. भारत और नेपाल के बीच पहली बार कोई मुकाबला होगा।

एशिया कप 2023 के दूसरे मैच में 31 अगस्त गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश की भिड़ंत होनी है. इस मैच में भी बारिश की संभावना लगभग 50 फीसदी की है. श्रीलंका अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है. ऐसे में उसका मनोबल बढ़ा होगा. हालांकि टीम को टूर्नामेंट से पहले बड़ा झटका लगा. ऑलराउंडर और धाकड़ लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. दूसरी ओर शाकिब अल हसन की अगुआई में बांग्लादेश की टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी.

टीम इंडिया के खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, इमाम उल हक, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद रिजवान, शऊद शकील, आगा सलमान, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और उस्मां मीर.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button