एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में बागेश्वर सरकार, युवाओं को दिया खास संदेश

इंदौर में बागेश्वर धाम सरकार यानि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन हुआ है, जहां बागेश्वर सरकार ने शहर के लालबाग मैदान पर आयोजित हुए हिंदू आध्यात्मिक एंव सेवा मेले में हिस्सा लिया।
मेले में युवाओं को संबोधित करते हुए बागेश्वर सरकार ने हिंदुत्व के मुद्दे पर अपनी बात रखी है। इसी के साथ बागेश्वर सरकार ने इंदौर के हिंदुओं को खास संदेश भी दिया।
बागेश्वर धाम सरकार यानि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सुनने हिंदू आध्यात्मिक एंव सेवा मेले में युवाओं की बड़ी संख्या पहुंची थी, जहां सुबह से लालबाग परिसर में बागेश्वर सरकार का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार देर शाम को पूरा हुआ जब शाम लगभग 6 बजे बागेश्वर सरकार लालबाग परिसर पहुंचे, और युवाओं को संबोधित करते हुए, हिंदुत्व का पाठ पढ़ाया।