Indore की विधानसभा-5 में BJP की गुपचुप बैठक, चुनाव को लेकर हुआ मंथन
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा स्थानीय तौर पर बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जूटी हुई है, जहां कुछ ऐसी ही गोपनीय बैठक इन्दौर की विधानसभा पांच में आयोजित की गई, जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच खूब गुफ्तगू हुई और इस पूरी बैठक से क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया को भी दूर रखा गया।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी विपक्षी दल कांग्रेस के चारों खाने चित करने में जुटी है, लिहाजा अब गोपनीय बैठक बुलाकर नेता कार्यकर्ता नए सिरे से रणनीति बनाने में जुट गए हैं। कुछ ऐसी ही गोपनीय बैठक इंदौर की विधानसभा 5 में हुई इस बैठक में पांच के दावेदारों के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने चुनावी रणनीति पर मंथन किया। बैठक में रमेश भारद्वाज, होलास सोनी, दिलीप शर्मा जैसे नेता शामिल थे जिन्होंने इस गुपचुप बैठक के बाद इसे सामान्य बताते हुए चुनावी रणनीति मीडिया के कैमरों के सामने बताई।
जबकि, गोपनीय तरीके से बुलाई गई इस बैठक में वर्तमान विधायक के अलावा अन्य दावेदारों की दमदारी पर भी बात हुई। बैठक के बाद पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा ने विधानसभा पांच में युवा चेहरे की मांग करते हुए भाजपा को जीत दिलाने का दावा किया।
उधर, इस बैठक के बाद बीजेपी के गलियारों में हलचलें तेज़ देखी गईं और दावेदारों ने भी बैठक के पहलुओं को लेकर खूब जानकारी जुटाई। कुलमिलाकर, बीजेपी में चल रहे अंदरूनी घमासान के बाद अब गुपचुप बैठकों का दौर शुरू हो गया है और नेता-कार्यकर्ता एक एक कर अपनी बंद कमरा बैठकों में जुटते दिखाई दे रहे हैं।