MP NEWS: नवनिर्वाचित विधायक को मिली धमकी, MLA ने यह बात कहकर आरोपी को किया माफ
बड़वानी विधानसभा से नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक राजन मण्डलाई को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई, जहां इंस्ट्राग्राम पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया,वहीं अब इस मामले में विधायक ने बड़ा दिल दिखाते हुए युवक को नाबालिक बताकर पुलिस से छुड़वा दिया.
कुछ दिन पूर्व पाटी थाना क्षेत्र के युवक के द्वारा इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो अपलोड करते हुए विधायक को धमकी दी थी ,जिसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया था, जहां पुलिस ने धमकी देने वाले युवक की छानबीन कर उसे हिरासत में लिया जिसको लेकर विधायक राजन मण्डलोई ने बताया के युवक के द्वारा कार्यालय पर फोन कर माफी मांगी गई थी उसे हमने कार्यालय बुलाया था, चूंकि थाने पर आवेदन दिया हुआ था सो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था जब इसकी सूचना लगी तो मैंने थाने आकर युवक से बात कर उसे टीआई साहब को माफ कर कोई कार्यवाही नही करने का निवेदन किया है जहां पुलिस ने उसे छोड़ दिया है .
टीआई बलदेव के अनुसार युवक दिलीप मेहता नाम का है जो पाटी थाना क्षेत्र का रहने वाला है जिसे विधायक राजन मण्डलोई के कहने पर कार्यवाही न करते हुए समझाइश देकर छोड़ दिया गया है. बता दें कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजन मण्डलाई ने पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल चुनाव हार हराया है