एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगचुटकी-बजा-केजीवनशैलीताजा-खबरपर्दे-के-पीछेमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचलसाक्षात्कार
MP NEWS: जेल में कैदी की मौत, मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था आरोपी

अशोकनगर की जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की आज सुबह अचानक मौत हो गई, कैदी सुबह-सुबह राम राम लिखा रहा था, तभी हार्ट अटैक आने से क़ैदी ने दम तोड़ दिया।
अशोकनगर की जिला जेल में बंद कैदी महिला की हत्या के मामले आजीवन कारावास की सजा काट रहे था, जहां शुक्रवार को सुबह 6 बजे राम राम लिखते वक्त कैदी को अचानक झटके आने लगें, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान कैदी ने दम तोड़ दिया। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि जिला जेल में बंद कैदी आरोन थाना क्षेत्र के छिपोन गांव का रहने वाला था जिसे हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी।