एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचल
IDCA में बदलाव, कैलाश विजयवर्गीय की जगह आकाश विजयवर्गीय बने अध्यक्ष
IDCA यानी इंदौर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय को संगठन का नया अध्यक्ष चुना गया है।
आकाश विजयवर्गीय से पहले कैलाश
विजयवर्गीय IDCA के अध्यक्ष रह चुके हैं, जहां साल 2018 से 2024 तक कैलाश विजयवर्गीय IDCA के अध्यक्ष पद पर रहे हैं। वहीं अब आकाश विजयवर्गीय को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है, जहां आकाश विजयवर्गीय को IDCA अध्यक्ष बनाया गया है।