MLA रमेश मेंदोला ने दिया स्वस्थ रहने का संदेश, सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया
स्वामी विवेकानंद जयंती पर आम से लेकर खास तक सभी ने सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया है. इस बीच अब दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला का अलग अंदाज भी देखने मिला है, जहां दादा दयालु ने प्राणायाम और सूर्य नमस्कार कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करते दिखाई दे रहे हैं, जहां दादा दयालु ने आम जन को भी प्राणायाम और योग के सहारे स्वस्थ रहने का खास संदेश दिया है. वहीं दादा दयालु के अंदाज को लोग उनके कर्मयोगी स्वभाव से जोड़कर देख रहे हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो स्वामी विवेकानंद जयंती पर आम से लेकर खास तक सभी ने सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया है. इस बीच अब दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला का अलग अंदाज भी देखने मिला है, जहां दादा दयालु ने प्राणायाम और सूर्य नमस्कार कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया है.