Indore में 500 करोड़ की जमीन अतिक्रमण मुक्त, प्रशासन का एक्शन
इंदौर में भू माफियाओं के क़ब्ज़े से अतिक्रमण हटाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। बेशकीमती शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन के अमले द्वारा नगर निगम के सहयोग से यह कार्रवाई कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में की गई।
इस कार्रवाई में तहसील राऊ स्थित ग्राम तेजपुर गड़बड़ी की अन्नपूर्णा मंदिर के समीप स्थित 4.967 हेक्टेयर शासकीय भूमि भू माफियाओं से अतिक्रमण मुक्त की गई। इस भूमि का बाजार मूल्य 400 से 500 करोड़ रुपये अनुमानित है।
तहसील राऊ स्थित ग्राम तेजपुर गड़बड़ी स्थित भूमि सर्वे नंबर 56, 57, 58, 59, 99/1 कुल रकबा 4.967 हेक्टेयर जिसका लैण्डयूज पीएसपी एवं रेसीडेंशियल है। गाईड लाईन वेल्यू 118.21 करोड़ है, तथा वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 400 से 450 करोड़ है। भूमाफियाओं द्वारा वर्ष 2000 से शासन द्वारा जारी परिपत्रो का गलत दुरूपयोग करते हुए इंदौर शहर के बीचोबीच स्थित भूमियों पर लगभग 25 खण्डहरनुमा छोटे-छोटे कमरे बना रखे थे जो कि लगभग लगभग 100 फीट दूर स्थित थे। उक्त कमरो में बिजली, पानी, सिवरेज लाईन, सड़क आदि की कोई व्यवस्था नहीं थी।