एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: एकतरफा प्रेम में युवक ने लड़की और भाई को गोली मारी, सुसाइड किया
इंदौर में डबल मर्डर के बाद सुसाइड का मामला सामने आया है, जहां एक तरफा प्यार में युवक में युवती को गोली मार दी। इतना ही नहीं युवक ने युवती के मौसेरे भाई को भी गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं कुछ देर बाद आरोपी युवक ने खुद को गोली मार कर जान दे दी।
पूरा मामला शहर के भंवर कुंआ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक तरफा प्यार में युवक ने युवती और उसके भाई को गोली मार दी। वहीं कुछ देर बाद आरोपी युवक ने खुद को भी गोली मार कर जान दे दी। घटनाक्रम स्वामीनारायण मंदिर का बताया जा रहा है, जहां तीनों ने पहले बैठकर बातचीत की, वहीं बातचीत बिगड़ने पर युवक ने गोलियां चला दी।