एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Mhow के जाम गेट पर बनेगा लोकमाता अहिल्या बाई होलकर तोरण द्वार, तैयारी पूरी
विधानसभा क्षेत्र महू अंतर्गत जाम गेट पर लोकमाता अहिल्या बाई होलकर तोरण द्वार का निर्माण किया जायेगा। पर्यटन व संस्कृति मंत्री तथा स्थानीय विधायक उषा ठाकुर ने तोरण द्वार निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। बताया गया कि तोरण द्वार निर्माण कार्य की लागत 9 लाख पचास हजार रूपये है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
एसएसटीडी योजना के तहत महू विधानसभा अंतर्गत नवीन कैलोद रोड गवली पलासिया में 3 करोड़ रूपये की लागत से 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण किया गया है। इस उपकेन्द्र का पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री व विधायक महू उषा ठाकुर द्वारा लोकार्पण किया गया।