Mhow को मंत्री उषा ठाकुर ने दी सौगात, गवली पलासिया में विद्युत उपकेन्द्र का किया लोकार्पण
एसएसटीडी योजना के तहत महू विधानसभा अंतर्गत नवीन कैलोद रोड गवली पलासिया में 3 करोड़ रूपये की लागत से 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण किया गया है। इस उपकेन्द्र का आज पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री व विधायक महू उषा ठाकुर द्वारा लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार भी विशेष रूप से मौजूद थी। मंत्री उषा ठाकुर ने अपने उद्बोधन में मध्य प्रदेश शासन द्वारा विद्युत के क्षेत्र में किए जा रहे नए स्टेशनों की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और महू संभाग के कार्यपालन यंत्री मनेन्द्र गर्ग व सहायक यंत्री गवली पलासिय तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
इस उपकेन्द्र के निर्माण से लगभग 15 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को निर्बाध व सुचारु रूप से विद्युत प्रदाय किया जाएगा। इससे रबी सीजन में होने वाली विद्युत वोल्टेज की समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा। इससे अब आसपास के कई क्षेत्रों को फायदा मिलेगा और उन्हें अब पूरी क्षमता के साथ बिजली सुविधा मिलेगी।