एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: ‘अहिल्या उत्सव’ में शामिल होंगे योगी आदित्यनाथ, शुरू हुई तैयारी
प्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर में हर साल की तरह इस साल भी अहिल्या उत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लाह के साथ आयोजित किया जाएगा, जहां अबकी बार इस कार्यक्रम में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता यानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे। वहीं कार्यक्रम को लेकर तैयारियां का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 13 सितंबर को लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की पुण्यतिथि पर अहिल्या उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां गांधी हॉल से राजवाड़ा तक पालकी यात्रा निकाली जाएगी. अहिल्या उत्सव का कार्यक्रम अबकी बार बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकी इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। वहीं इस कार्यक्रम में समाज के लिए अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।