Indore दौरे पर आई अलका लांबा, BJP सरकार पर साधा निशाना
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा इंदौर दौरे पर आई, जहां उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा और चरण सिंह सपरा ने अपनी संयुक्त प्रेस वार्ता में गंभीर मुद्दों पर मीडिया का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि, मप्र के मुख्यमंत्री ने अगस्त माह में बुंदेलखंड के नौगांव में एक कार्यक्रम में जनता से कहा कि, “मुझे बताया गया है कि बिजली के बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं, और जनता से पूछा तो जनता ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हाँ बहुत ज्यादा आ रहे हैं। तब शिवराज ने मंच से घोषणा की कि मैं गरीब जनता के जिनके कनेक्शन एक किलोवॉट तक के हैं, उनके बिजली के बिल छोड़ता हूँ और समीक्षा करके बढ़े हुए बिल मैं भरूंगा अर्थात शिवराज सरकार भरेगी।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा इंदौर दौरे पर आई, जहां उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.