Indore news: रमेश मेंदोला ने किया जनसंपर्क का आगाज, चिंटू चौकसे ने भरा नामांकन
सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा दो पर पूरे प्रदेश की नजर है, क्योंकी यही वो विधानसभा है जहां से बीजेपी जीत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड कायम करती है. इस विधानसभा से दादा दयालु यानि बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने अपने जनसंपर्क का आगाज किया, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है.
दादा दयालु यानि बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने अपने जनसंपर्क का आगाज भमोरी स्थित राम मंदिर से किया, जहां दादा दयालु राम नगर समेत अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे, इस दौरान लोगों ने दादा दयालु का दिल खोलकर स्वागत किया. इस दौरान दादा दयालु के साथ एमआईसी मेंबर जीतू यादव, राजेंद्र राठौर, पार्षद सुरेश कुरवाड़े, ज्योति शरद पवार, निगम सभापति मुन्ना लाला यादव, नगर महामंत्री सुधीर कोल्हे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नजर आ रहे थे.
एमपी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए दादा दयालु यानि रमेश मेंदोला ने एक बार फिर विधानसभा दो से रिकॉर्ड तोड़ जीत की बात कही है. इधर, विधानसभा दो से कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया, जहां उन्होंने भी अपनी जीत का दावा ठोंका है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो विधानसभा दो से बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने अपने जनसंपर्क का आगाज किया, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है.