Ujjain में 800 करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे स्टेशन, PM MODI देंगे सौगात
देश में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से 26 फरवरी को प्रधानमंत्री भारतीय रेलवे में 41000 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। जिसमें अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के उज्जैन रेल्वे स्टेशन भी शामिल है। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।
उज्जैन रेलवे स्टेशन भी एयरपोर्ट की तरह जल्द ही भव्य नजर आएगा। 26 फरवरी को उज्जैन, इंदौर, नागदा, खाचरौद सहित रतलाम मंडल के 11 रेलवे स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे। उज्जैन स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर आठ पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले उज्जैन रेलवे स्टेशन का विकास एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा। जिसको लेकर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने दिल की बात कही।
बता दें कि पीएम मोदी अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड़ ओवर ब्रिजों अंडरपास का लोकार्पण शिलन्यास करेंगे । इस कार्यक्रम के तहत रतलाम मंडल के 11 स्टेशनों इंदौर, उज्जैन, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, नागदा, खाचरोद, नीमच, मंदसौर , दाहोद, लिमखेड़ा सहित दो रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास एवं दो नवनिर्मित रोड अंडर ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।