MP पर Amit Shah की नजर, इंदौर से करेंगे मिशन 2023 का आगाज
मिशन 2023 से पहले अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मध्य प्रदेश पर नजर है। मध्यप्रदेश में अमित शाह के तूफानी चुनावी दौरे शुरू हो चुके हैं। 1 महीने में तीसरी बार मध्यप्रदेश के प्रवास पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 जुलाई को फिर से भोपाल आ रहे हैं। शाम को भोपाल में बीजेपी के चुनिंदा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन यानी 30 जुलाई को शाह इंदौर के लिए रवाना होंगे। इंदौर में होने वाले बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं सम्मेलन में अमित शाह शामिल होंगे।अमित शाह के दौरे को लेकर संगठन फिर तैयारियों में जुटा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अब मिशन एमपी की कमान अपने हाथों में थाम ली है, जहां इसी के मद्देनजर राजधानी भोपाल के बाद अब अमित शाह सियासत के गढ़ इंदौर के दौरे पर आ रहे हैं, इंदौर में अमित शाह के दौरे से जुड़ी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जहां विधानसभा दो के कन्केश्वरी ग्राउंड में अमित शाह बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 30 जुलाई को होने वाले इस कार्यक्रम में बीजेपी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में शामिल होगी।