MP news: मिशन इंदौर पर आएंगे Amit Shah, विधानसभा 2 में होगा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अब मिशन एमपी की कमान अपने हाथों में थाम ली है, जहां इसी के मद्देनजर राजधानी भोपाल के बाद अब अमित शाह सियासत के गढ़ इंदौर के दौरे पर आ रहे हैं, इंदौर में अमित शाह के दौरे से जुड़ी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जहां विधानसभा दो के कन्केश्वरी ग्राउंड में अमित शाह बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 30 जुलाई को होने वाले इस कार्यक्रम में बीजेपी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में शामिल होगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर हुई बैठक बीजेपी कार्यालय पर आयोजित की गई। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री उषा ठाकुर, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता बाबू सिंह रघुवंशी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, बीजेपी नेता हरिनारायण यादव समेत बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि, विधानसभा दो के कनकेश्वरी देवी गरबा ग्राउंड में अच्छी व्यवस्थाएं होने के कारण वहीं बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का कार्यक्रम रखना तय हुआ।