एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore: अनंत चतुर्दशी चल समारोह को लेकर कलेक्टर का एक्शन प्लान, नशा करके आए तो जाएंगे जेल

इंदौर के अनंत चतुर्दशी चल समारोह को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्त एक्शन प्लान बनाया है।  इस बार चलसमारोह में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का नशा करके शामिल नहीं हो पाएगा।  ब्रीद एनेलाइजर के माध्यम से हर एक शख्स की जाँच की जाएगी , साथ ही चलसमारोह में डीजे भी पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।

अनंत चतुर्दशी चल समारोह 17 सितंबर को निकाला जाएगा। इसे लेकर बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने झांकी और अखाड़ा संचालकों की बैठक ली। इसमें निर्देश दिए कि चल समारोह तय समय से शुरू हो। कानून व्यवस्था का पूरा पालन किया जाए।  झांकियों के निकलने का क्रम पूर्वानुसार परंपरागत रहेगा। नई झांकी को शामिल नहीं किया जाएगा। समारोह में डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। नशा करके आने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। समारोह में ब्रीद एनेलाइजर के माध्यम से जांच की जाएगी। समारोह में अनुमति प्राप्त बैंड को ही शामिल किया जाएगा।

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस बार हर झांकी के साथ पुलिस की स्पेशल टीम तैनात रहेगी जो शुरू से आखिर समय तक झांकी के साथ चलेगी ,, वही एक खास टीम झांकी निर्माण कार्यों को भी देखेगी और ये सुनिश्चित करेगी कि झांकी में किसी तरह कि कोई बाधा तो नहीं है। 

इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने आर्थिक संकट को लेकर झांकी निर्माण कलाकारों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एक एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

कुल मिलाकर अनंत चतुर्दशी पर इंदौर की ऐतिहासिक परम्परा में किसी प्रकार का कोई खलल न पड़े इसे लेकर कलेक्टर आशीष सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने तगड़ा एक्शन प्लान बनाया है।  अगर कोई व्यक्ति नशा करके झांकी में शामिल हुआ या उधम मचाने की कोशिश की तो सीधे जेल भेजा जाएगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button