Indore: जायके के शहर में सेहत से खिलवाड़, मिलावट माफिया परोस रहे नकली घी
आगामी त्यहारों से पहले इंदौर में कुछ माफिया आपके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। साँची के नाम पर नकली घी मार्केट में सप्लाय किया जा रहा है , जिस घी को आप सेहत बनाने के लिए खा रहे हो वो घी आपकी सेहत को बिगाड़ सकता है। इंदौर में खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए 1015 किलो नकली घी पकड़ा।
जायके के शहर इंदौर में मिलावट माफिया शहरवासियों की सेहत से खिलवाड़ करने में लगे हुए है। इंदौर में बुधवार को खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मल्हारगंज क्षेत्र में बड़ी मात्रा में सांची का नकली घी जब्त किया गया है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम ने मल्हारगंज के छोगालाल श्याम ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण किया। सूचना मिली थी कि यहां पर नकली घी का व्यापार किया जा रहा है। मौके पर खाद्य विभाग की टीम के साथ सांची दुग्ध संघ के अधिकारी भी मौजूद थे। जिन्होंने सांची घी के 1 किलोग्राम एवं 15 किलोग्राम पैक के नकली होने की पुष्टि की। सांची दुग्ध संघ द्वारा संबंधित विक्रेता के विरुद्ध FIR भी कराई जा रही है।
खाद्य अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि सांची मिल्क यूनियन के अधिकारियों को बुलाया गया ताकि घी की प्रामाणिकता की जांच की जा सके। विभाग ने छोगालाल श्याम ट्रेडर्स से सांची घी और मेवाड़ घी के कुल पांच नमूने लिए गए और 1015 किलोग्राम घी जब्त किया।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन घी के सैंपल को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेज रही है , जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।