Ujjain news: अनिल अंबानी ने किए महाकाल दर्शन, गर्भगृह में परिवार के साथ किया पूजन
विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए इन दिनों बड़ी संख्या में वीआईपी दर्शनार्थियों के आने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में देश के प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी सह परिवार महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां उनके साथ पत्नी टीना अंबानी, बेटा और होने वाली बहू भी मौजूद रही। इसके अलावा अन्य उद्योगपति मित्र भी साथ देखे गए। अनिल अंबानी महाकाल लोक से ई कार्ट में बैठकर महाकाल मंदिर के द्वारा तक पहुंचे।
महाकाल मंदिर पहुंचे उद्योगपति अनिल अंबानी ने समिति के नियम अनुसार ड्रेस कोड धोती व सोला पहना हुआ था। इसके बाद अंबानी परिवार के सभी सदस्य महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे, जहां उन्होंने दूध व जल से बाबा महाकाल का अभिषेक किया, और पूजन आरती की गई। सभी परिवारजनों ने नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया। इस दौरान अनिल अंबानी शिव आराधना में लीन दिखाई दिए। यहां मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल और सदस्य राम गुरु ने सम्मान किया।