Indore news: नगर निगम की बैठक, पक्ष और विपक्ष ने जमकर किया हंगामा
इंदौर नगर निगम की बैठक के दौरान पक्ष-विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे के बीच ही तीस मिनट में 60 से ज्यादा प्रस्ताव पास हुए। भाजपा-कांग्रेस की बहस के चलते प्रश्नकाल नहीं हो पाया। कांग्रेस ने आरोप लगाया है सम्मलेन बुलाने की सूचना उन्हें पहले से नहीं दी गई। बैठक के दौरान प्रश्नकाल एक घंटे हंगामे की भेंट चढ़ गया।
बीजेपी-कांग्रेस प्रश्नकाल की चर्चा की जगह एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि, क्या आफत आ गई थी की सम्मलेन बुलाने से पहले सूचना भी नहीं दी गयी। जिसके तुरंत बाद सभापति ने प्रस्तावों को एक-एक कर पढ़ा और तीन मिनट के अंदर ही 60 से ज्यादा प्रस्ताव पास कर दिए। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्षदों ने सभापति की टेबल के सामने ही हंगामा शुरू कर दिया, इसको देखते हुए सभापति ने राष्ट्रगान शुरू करवा दिया।
इंदौर नगर निगम की बैठक के दौरान पक्ष-विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे के बीच ही तीस मिनट में 60 से ज्यादा प्रस्ताव पास हुए। भाजपा-कांग्रेस की बहस के चलते प्रश्नकाल नहीं हो पाया। कांग्रेस ने आरोप लगाया है सम्मलेन बुलाने की सूचना उन्हें पहले से नहीं दी गई। बैठक के दौरान प्रश्नकाल एक घंटे हंगामे की भेंट चढ़ गया।