MLA संजय शुक्ला ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, कथा की परमिशन नहीं मिलने से नाराज
विधानसभा एक में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला आगामी दिनों में कथावाचक जया किशोरी की कथा कराने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन संजय शुक्ला को कार्यक्रम की परमिशन नहीं दी जा रही है. इसी को लेकर संजय शुक्ला ने पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचकर शिकायत की है, जिसके बाद कमिश्नर ने शुक्ला को उचित मदद का आश्वाश्न दिया है.
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि, बार-बार आवेदन देने का बाद भी पुलिस द्वारा कार्यक्रम को लेकर परमिशन नहीं दी जा रही है, हमने इसको लेकर पुलिस कमिश्नर से चर्चा की है. पुलिस कमिश्नर ने मामला देखने के लिए कहा है. इसी के साथ शुक्ला ने क्षेत्र में बीजेपी के अवैध होर्डिंग लगाने की बात भी कही है.
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने पुलिस-प्रशासन पर परेशान करने का आरोप भी लगाया है. कुलमिलाकर, देखा जाए तो विधानसभा एक में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला आगामी दिनों में कथावाचक जया किशोरी की कथा कराने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन संजय शुक्ला को कार्यक्रम की परमिशन नहीं दी जा रही है. इसी को लेकर संजय शुक्ला ने पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचकर शिकायत की है.