Ujjain सांसद अनिल फिरोजिया ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, प्रार्थना की ‘अबकी बार 400 पार’
BJP सांसद अनिल फिरोजिया को एक बार फिर उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित होने पर उज्जैन शहर में जश्न का माहौल है। दरअसल, अनिल फिरोजिया उज्जैन पहुंचे। वे सीधे विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और यहां बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। उनके साथ बीजेपी विधायक सतीश मालवीय, जितेंद्र पण्ड्या, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी और जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह सहित भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सांसद अनिल फिरोजिया के साथ प्रमुख नेता महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया। इसके बाद नन्दी हाल में बैठकर शिव आराधना की। मीडिया से चर्चा के दौरान अनिल फिरोजिया ने कहा कि उन्होंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार अबकी बार 400 पार हो।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो उज्जैन लोकसभा से सांसद व लोकसभा उम्मीदवार अनिल फिरोजिया उज्जैन आए, जहां उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार की शुरुआत की, फिरोजिया ने बाबा महाकाल से अबकी बार 400 पार के लिए प्रार्थना की है.