MP में कांग्रेस को लगा करारा झटका, पंकज संघवी और अंतर सिंह दरबार BJP में शामिल
लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस को करारा झटका लगा है, जहां सियासत के गढ़ कहे जाने वाले शहर इंदौर से आने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता पंकज संघवी, अंतर सिंह दरबार और अन्नू पटेल ने BJP का दामन थाम लिया है। तीनों ही दिग्गज नेताओं ने राजधानी भोपाल पहुंचकर बीजेपी का दामन थामा है।
राजधानी भोपाल में तीनों ही दिग्गज नेताओं को CM डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भगवा दुपट्टा पहना कर बीजेपी में शामिल करवाया। इस दौरान तीनों ही नेता बेहद खुश नजर आ रहे थे, जहां तीनों ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर राजधानी भोपाल पहुंचे थे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस को करारा झटका लगा है, जहां सियासत के गढ़ कहे जाने वाले शहर इंदौर से आने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता पंकज संघवी, अंतर सिंह दरबार और अन्नू पटेल ने BJP का दामन थाम लिया है।