एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP में पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, नकुल नाथ बोले- ये चुनावी फंडा है
देश में मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपये तक कम करने का फैसला लिया है, जहां इस पर कटाक्ष करते छिंदवाड़ा से सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने BJP पर निशाना साधा है।
नकुलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा है कि, पेट्रोल की टंकी 15 लीटर की होती है। गाड़ी में 30 रुपये का पेट्रोल कोई बचाव होता है। ये गुमराह करने की राजनीति है। ये चुनावी फंडा है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो देश में मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम 2 रुपये तक कम करने का फैसला लिया है, जहां इस पर कटाक्ष करते छिंदवाड़ा से सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने BJP पर निशाना साधा है।