Indore: अनिल शास्त्री को आई चुनाव हारने की याद, बोले- विजयवर्गीय मदद करते तो जीत जाता

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्रीरत के बेटे अनिल शास्त्री लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने इंदौर आए थे, जहां कॉलेज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिल शास्त्री ने अपने उस वक्त को याद किया, जब उन्होंने इंदौर से चुनाव लड़ा था, लेकिन उस वक्त शास्त्री को चुनाव में हार मिली थी, और उसी हार पर बात करते हुए मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि, यदी कैलाश विजयवर्गीय उनकी मदद कर देते तो वे चुनाव जीत जाते.
लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज ने अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं, जहां इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री, पोते आदर्श शास्त्री समेत तमाम लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने अपने उस वक्त को याद किया, जब उन्होंने इंदौर से चुनाव लड़ा था, लेकिन उस वक्त शास्त्री को चुनाव में हार मिली थी, और उसी हार पर बात करते हुए मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि, यदी कैलाश विजयवर्गीय उनकी मदद कर देते तो वे चुनाव जीत जाते. साथ ही शास्त्री ने कहा कि, कोई बात नहीं आगे अपेक्षा करूंगा.
वहीं अनिल शास्त्री की ये बात सुन मंच पर बैठे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुस्कुरा दिए, जहां दोनों नेताओं के बीच दिखा ये मजाकिया अंदाज अब सियासत में सुर्खियां बन गया है.