एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: MLA गोलू शुक्ला ने विधानसभा-3 को सौंपे 25 टैंकर, खुद ट्रैक्टर चलाकर शुभारंभ किया

गर्मी आते ही अब विधानसभा वासियों की प्यास बुझाने के लिए एमएलए गोलू शुक्ला ने विधानसभा 3 को 25 टैंकरों की सौगात दी है, जहां शुक्ला ने खुद ट्रैक्टर चलाकर टैंकर का शुभारंभ किया है.
विधायक गोलू शुक्ला ने गर्मी आते ही अपनी विधानसभा के लिए 25 पानी के टैंकर्स की सौगात दी है, जहां अब ये पानी के टैंकर अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंचकर लोगों की प्यास बुझाएंगे. इस दौरान गोलू शुक्ला का अलग अंदाज भी देखने मिला, जहां शुक्ला ने खुद ट्रैक्टर चलाकर टैंकर का शुभारंभ किया.
विधायक गोलू शुक्ला ने बताया कि, 25 टैंकर्स की शुरूआत की गई है, आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर संख्या और बढ़ाई जाएगी. इस दौरान पार्षद रूपाली पेंढारकर समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.