एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगचुटकी-बजा-केजीवनशैलीताजा-खबरपर्दे-के-पीछेबॉलीवुडमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचल
Bollywood news: पैसा वसूल फिल्म बनी Jawan, बंपर कमाई से हिला बॉक्स ऑफिस
बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान यानी की शाहरुख खान, और नयनतारा व विजय सेतुपति स्टारर फिल्म ‘जवान’ आज रिलीज हो गई है, जिस पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं. और पहले दिन की बंपर ओपनिंग से बॉक्स ऑफिस हिल गया है,
दरअसल एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई शाहरुख की इस फिल्म की बंपर ओपनिंग ने सभी को हैरानी में डाल दिया है.