Bhopal News: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि, BJP नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बुधवार को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर डीबी मॉल के सामने स्थित प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व. अटलजी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, श्रद्धेय अटलजी की पुण्यतिथि है। अटलजी की पुण्यतिथि पर हम उन्हें नमन कर रहे हैं। हार नहीं मानूंगा, रार नई ठानूंगा, काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं, गीत नया गाता हूं इन पंक्तियों और अटल जी का पूरा देश आज भी दीवाना है। वे जहां जाते थे उन्हें सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती थी। बेदाग राजनीतिक जीवन में प्रतिपक्ष में काम करते हुए और बाद में प्रधानमंत्री के रूप में भारत माता की ऐसी सेवा की, जो सचमुच में अद्भुत है। हम उनके बताए मार्ग पर हम आगे बढ़ रहे हैं। वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत के निर्माण के संकल्प को लेकर भाजपा सरकार काम कर रही है।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, मंत्री विश्वास सारंग, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, प्रदेश प्रवक्ता मिलन भार्गव, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।