Delhi में MP BJP की बैठक, PM Modi और Amit Shah की मौजूदगी में बनेगा जीत का प्लान
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। दोनों ही दल चुनावी रणभूमि में उतरने से पहले अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में सियासी दावपेच कुछ अलग ही नजर आएंगे। इसी पर दोनों ही राजनीतिक दलों के केंद्रीय नेतृत्व की निगाहें हैं। रणनीति को लेकर बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की बैठक हो रही है, जिसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा हो रही है।
मप्र में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम से जहां एक और कांग्रेस खेमा उत्साहित नजर आ रहा है। कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार जनता फिर से उसका साथ देगी, वहीं दूसरी ओर बीजेपी अपनी रणनीति में समय-समय पर बदलाव भी कर रही है। इस बार चुनाव की कमान केंद्रीय नेतृत्व ने संभाली हुई हैं। आज दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक राष्ट्रीय मुख्यालय में होने जा रही है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।