Indore में अतिक्रमण पर सियासत, कांग्रेस प्रत्याशी पर BJP नेताओं ने साधा निशाना
इंदौर के एमोजी लाइन में भूतपूर्व सैनिकों के मकान तोड़ने गए प्रशानिक अमले का विरोध करना कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम को महंगा पड़ गया। वहीं अब महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी ने बम पर निशाना साधा है.
इंदौर के विधानसभा क्षेत्र-4 में स्थित इमोजी लाइन में भूतपूर्व सैनिकों के मकान तोड़ने गए प्रशानिक अमले को बैरंग लौटना पड़ा। सोमवार सुबह हुई इस घटना के दौरान कांग्रेस के लोकसभा लोकसभा प्रत्याक्षी डॉ. अक्षय कांति बम और पुलिस अफसरों के बीच जबरदस्त नोक-झोंक हुई। अक्षय बम बुलडोजर पर सवार हो गए और कार्रवाई रोकने के बाद ही नीचे उतरे। वहीं अब महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी ने बम पर निशाना साधा है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर के एमोजी लाइन में भूतपूर्व सैनिकों के मकान तोड़ने गए प्रशानिक अमले का विरोध करना कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम को महंगा पड़ गया। वहीं अब महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी ने बम पर निशाना साधा है.