एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Mahakal मंदिर में हंगामा युवतियों को पड़ा महंगा, FIR दर्ज
उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में युवतियों को रील बनाने से रोकना सुरक्षाकर्मियों को भारी पड़ गया, जहां युवतियों ने महिला सुरक्षाकर्मियों से जमकर मारपीट की है। वहीं इस मामले वीडियो सामने आते ही पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए मारपीट करने वाली युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक युवतियां प्रतिबंधित क्षेत्र में रील बना रही थी, तभी महिला सुरक्षाकर्मियों की नजर युवतियों पर पड़ी। वहीं युवतियों ने महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी, जहां मारपीट होती देख बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवतियां मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों की माने तो मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।