MP के इस शहर में लगेगा बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार, धीरेंद्र शास्त्री सुनाएंगे कथा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 15 से 17 सितंबर तक बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा होने वाली है। वहीं कथा से एक दिन पहले यानी 14 सितंबर को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। तो 16 सितंबर को कथा स्थल पर दिव्य दरबार लगेगा। भोपाल में 15 सितंबर से शुरू हो रही कथा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 17 सितंबर तक हनुमान कथा सुनाएंगे। वहीं 16 सितंबर को पंडित शास्त्री का दिव्य दरबार भी लगेगा, तो 14 सितंबर को शोभायात्रा निकलेगी। कथा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। कथा को लेकर तैयारी तेज हो गई है। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री की राजधानी में पहली बार बड़े स्तर पर कथा हो रही है। वहीं कथा का आयोजन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कर रहे हैं। यह करोंद के पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित ग्राउंड में होगी। यहां पर बड़े पंडाल भी लगाएं जाएंगे। ताकि, श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। जानकारी के लिए बतादें कि इसी मैदान में जून महीने में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा सुना कर जा चुके हैं। इस आयोजन में देशभर से लाखों श्रद्धालु आए थे।