BJP की लिस्ट पर जीतू पटवारी ने कसा तंज, जन आशीर्वाद यात्रा पर उठाए सवाल
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी लगातार बीजेपी पर निशाना साधने का काम कर रहे हैं, इसी बीच उन्होंने एक बार फिर से भाजपा की लिस्ट को लेकर बड़ा दावा किया और उसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधने के साथ भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाए।
दरअसल, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भाजपा पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूकते हैं, इसी कड़ी में एक बार फिर उन्होंने यही अंदाज दिखाया और दावा कि बीजेपी की पहली लिस्ट में बनाए गए प्रत्याशियों का उनके क्षेत्र में भारी विरोध है और जनता अबकी बार कांग्रेस को ही चुनेगी।
बीजेपी जनआशीर्वाद यात्रा के जरिए जनता के बीच जाने की कवायद में लगी है, इन्हीं कवायदों को लेकर भी कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश बेरोजगारी, महंगाई, महिला अत्याचार चरम पर है, तो ऐसे में किस मुंह से बीजेपी जनता के बीच जा रही है।
इसी तरह से अपने बयानों में जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं को खोखला बताया और इतने सालों पर महिलाओं की याद आने पर सवाल उठाए।